सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद सायकिल चोर का सुराग नहीं

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। सेंट्रल बैंक (Central Bank) देशबंधुपुरा (Deshbandhupura) के पास सर्व स्पोर्ट्स (Sarv Sports) की दुकान के सामने से सायकिल (Cycle) चोरी हुए चौथा दिन है। चोर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद है, साफ चेहरा भी दिख रहा है, लेकिन अब भी उसका सुराग नहीं लग रहा है।

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल बैंक के पास देशबंधुपुरा में सर्व स्पोर्ट्स की दुकान के सामने से दिनदहाड़े 20 जनवरी सुबह 11:50 पर एक युवक साइकिल चुरा कर ले गया। दुकान संचालक सर्वजीत सिंह सैनी (Sarvjit Singh Saini) ने सभी सोशल मीडिया (Social Media) पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी डाले, लेकिन अब तक सायकिल चोर का सुराग नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि शहर में मोटर सायकिल चोर के साथ सायकिल चोर भी सक्रिय है, इसे भी जल्द पकडऩे की जरूरत है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!