नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) आज माखननगर (Makhannagar) के ग्राम बछवाड़ा (Village Bachwada) पहुंची। उन्होंने यहां ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी।
ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को प्रमुख रूप से रोड कनेक्टिविटी (Road Connectivity), सड़क मरम्मत, मंगल भवन इत्यादि से जुड़ी समस्याएं बताई। जिस पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ग्रामीणों द्वारा बताई समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों का अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि ऐसी समस्याएं जिनका वैधानिक निराकरण संभव नहीं हैं। उनमें स्थानीय ग्रामीण आगे आकर आपसी समन्वय और सामंजस्य से उनका समाधान करें। इस दौरान तहसीलदार सुनील ग्रेवाल (Sunil Grewal), जनपद सीईओ माखननगर संदीप डावर (Sandeep Dawar) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।