भोपाल। रेल मंडल भोपाल (Railway Division Bhopal) के नये मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी (Devashish Tripathi) ने आज कार्यभार संभाल लिया है। निवर्तमान डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय (Saurabh Bandopadhyay) ने उन्हें चार्ज सौंपा। वर्तमान पदांकन से पूर्व वे पश्चिम रेलवे में मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट/आपरेशन) के पद पर कार्यरत थे।
श्री त्रिपाठी भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा 1992 बैच के रेल अधिकारी हैं। अपनी रेल सेवा पूर्वोत्तर रेलवे के सोनपुर मंडल (Sonpur Division) में सहायक यांत्रिक इंजीनियर के रूप में वर्ष 1994 से प्रांरभ की। श्री त्रिपाठी वर्ष 1989 में संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा भारतीय रेल के लिये स्पेशल क्लॉस रेलवे एप्रेंटिस के रूप में चयनित हुये थे।
श्री त्रिपाठी ने प्रतिष्ठित भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान, जमालपुर (Indian Railway Institute of Mechanical and Electrical Engineering Jamalpur) से यांत्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। आज मंडल कार्यालय पहुंचने पर रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की टीम ने उन्हें सम्मान दिया तथा निवर्तमान डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय को विदाई दी।