रेलवे की क्रिकेट प्रतियोगिता में डीजल शेड और सीएंडडब्ल्यू टीम ने जीत दर्ज की

रेलवे की क्रिकेट प्रतियोगिता में डीजल शेड और सीएंडडब्ल्यू टीम ने जीत दर्ज की

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड पर चल रही अंतर्विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच डीजल शेड और टीआरएस बी के मध्य खेला। टीआरएस बी ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 46 रन बनाए। गेंदबाज विनय विश्वकर्मा ने 2 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में डीजल शेड के राहुल कुमार ने 7 गेंदों में 5 छक्कों के साथ 32 रन, विनय विश्वकर्मा ने 4 गेंद पर 14 रन बनाकर मैच जीता। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे ओवर में टीआरएस बी के बॉलर रमाकांत ने लगातार तीन खिलाडिय़ों को आउट कर हैट्रिक बनाई। डीजल शेड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

दूसरा मैच सीएंडडब्ल्यू बी एवं एसी शेड के मध्य खेला। एसी शेड ने बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 60 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए सीएंडडब्ल्यू बी की टीम के ओपनर कुणाल बुंदेला ने 14 गेंद पर 4 छक्के 3 चौंके के साथ 38 रन, योगेश लाला ने 7 गेंद में 22 रन बनाए। सीएंडडब्ल्यू बी ने यह मैच जीत लिया। कुणाल बुंदेला मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच सीएंडडब्ल्यू बी एवं टीआरडी के मध्य खेला। सीएंडडब्ल्यू बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 107 रन बनाए। जितेंद्र चौहान ने 27 गेंदों में 8 छक्के और 4 चौके के साथ 74 रन की पारी खेली। कुणाल बुंदेल ने 8 गेंद पर 20 रन का सहयोग किया। जवाब में टीआरडी की टीम निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट पर कुल 76 रन ही बना सकी। गेंदबाज मेहुल शर्मा ने 2 ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिए। सीएंडडब्ल्यू बी ने यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच जितेंद्र चौहान रहे।

मुख्य अतिथि हॉकी प्लेयर कन्हैया गुरयानी तथा सचिन शर्मा सीनियर डीईई टीआरएस रहे जिन्होंने समिति के भागीरथ मीना, डीएस पटेल, अशोक दुबे, जीतू केवट, आरके श्रीवास्तव, सुनील कुमार, राजेश गौर, भगवती प्रसाद वर्मा, राकेश पांडे, अर्जुन ऊटवार, सौरभ पाराशर, वीरेन्द्र बड़ोदिया के साथ टीम से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!