इटारसी में 40 हजार वर्गफीट एरिया में महानगरीय चौपाटी की तरह सर्वसुविधायुक्त बनेगी चौपाटी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 57 लाख रुपये लागत से बन रही चौपाटी
  • नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया भूमिपूजन

इटारसी। अच्छे व्यंजन खाने की शौकीन नागरिकों के लिए सुरक्षा के साथ ही स्वच्छ चौपाटी जल्दी ही मिलने वाली है। इटारसी (Itarsi) शहर के वार्ड 11 में आने वाले बैल बाजार में नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) महानगरीय चौपाटियों की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त चौपाटी बना रही है। आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ( Pankaj Chaure) ने परिषद के साथियों के साथ इसका भूमिपूजन किया। चौपाटी 40 हजार वर्गफीट एरिया में बनेगी, जिसे बनाने में 57 लाख रुपये का खर्च आएगा।

आज हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएमओ रितु मेहरा (Ritu Mehra), वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल (Vishwanath Singhal), एमजीएम कॉलेज (MGM College) जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), महिला मोर्चा अध्यक्ष बबीता चौहान, पार्षद अमित विश्वास, जिमी कैथवास, कुंदन गौर, शुभम गौर, राहुल प्रधान, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल, राजकुमार बाबरिया, भाजपा नेता अशोक लाटा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नफीस अहमद सिद्धीकी, कैलाश रैकवार, राधा मैना सहित अन्य मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और कलेक्टर के प्रयासों से यह जमीन नगरपालिका को मिल पाई है, जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण भी हो गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर ( Indore) की छप्पन मार्केट और भोपाल (Bhopal) में 06 नम्बर मार्केट की चौपाटी की तरह यहां चौपाटी बना रहे हैं। चौपाटी कवर्ड होगी, जिसकी दीवार 10 फीट ऊंचाई की होगी, मुख्य गेट पुलिस लाइन के सामने होगा। पार्किंग की सुंदर व्यवस्था यहां होगी। डॉ. नीरज जैन ने कहा कि विधायक डॉ शर्मा के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, शहर में एक अच्छी चौपाटी बनने से यहां नागरिकों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही अच्छा नाश्ता करने वालों के लिए सुविधा मिलेगी। सीएमओ रितु मेहरा ने कहा कि चौपाटी बनने से बाजार में ट्रैफिक की व्यवस्था अच्छी होगी, अभी यहां वहां ठेले खड़े होने से परेशानी होती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!