इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश कार्यालय में समस्त मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी एवं समस्त प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजक की मीटिंग ( meeting) मुरलीधर राव प्रदेश प्रभारी, वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष (VD Sharma State President), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद की उपस्थिति में हुई।
बैठक में व्यापारी प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश की प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजक अनिल जैन, कोषाध्यक्ष एवं प्रभारी व्यापार प्रकोष्ठ, शरद अग्रवाल प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, इटारसी से दीपक हरिनारायण अग्रवाल भी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी वर्ष एवं कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) की जन्म शताब्दी वर्ष में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई।