जिला स्तरीय 14 एवं 17 वर्ष बालक/बालिका क्रिकेट चयन प्रतियोगिता हुई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला स्तरीय शालेय बालक 14 एवं 17 वर्ष तथा 17 वर्षीय बालिका क्रिकेट चयन प्रतियोगिता का आयोजन जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) में हुआ जिसमें नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम (Narmadapuram), पिपरिया (Pipariya), सिवनी बानापुरा (Seoni Banapura), सोहागपुर (Sohagpur), बाबई (Babai) विकासखंड के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ओलम्पियन विवेक सागर (Olympian Vivek Sagar) उपस्थित हुए।

संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल के डायरेक्टर जाफर सिद्दीकी (Jafar Siddiqui) के साथ ही प्राचार्य विशाल शुक्ला एवं चयनकर्ता, खेल शिक्षकों ने विवेक सागर का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक कृष्णा साहू (Krishna Sahu) ने किया। इस मौके पर जाफर सिद्दीकी ने कहा कि जीतना हारना खेल का पहलू है, चयनकर्ता के समक्ष अपना अच्छे खेल का प्रदर्शन करो। ओलिंपियन विवेक सागर ने खिलाडिय़ों से कहा कि अपना खेल पूरी ईमानदारी से खेलें, मेहनत करें, सिलेक्शन पर ध्यान न दें, यदि आपका सिलेक्शन नहीं हुआ तो अपनी कमियों पर ध्यान दें, उसको दूर करें, चयन न होने पर किसी को दोष न दें, अपने खेल में सुधार करें। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के चयनकर्ता अर्पण दुबे, मुकेश गोस्वामी बाबई ब्लॉक, राकेश सराठे रोहना ने सभी खिलाडिय़ों का बारीकी से खेल परीक्षण किया। चयनकर्ताओं द्वारा नर्मदापुरम जिले की टीम बनाई जाएगी जिसके बाद 01 एवं 02 नवंबर को संभागीय प्रतियोगिता होगी जिसके संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल इटारसी है। खिलाडिय़ों के चयन में गोल्डी यादव, खेल शिक्षक कृष्णा साहू, रवि हरदुआ, सोनू रैकवार, कुलदीप रघुवंशी, अचला दुबे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!