मताधिकार के लिए जागरुक करने दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास प्रचार

मताधिकार के लिए जागरुक करने दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास प्रचार

इटारसी। मतदान लोकतंत्र का एक प्रमुख हिस्सा है। ऐसे में चुनाव आयोग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और मतदान के उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने कई प्रकार के तरीके अपनाता है। मतदाताओं की उदासीनता दूर करने विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

नगर पालिका परिषद (Municipal Council) की टीम नगर के स्कूलों में दीवार लेखन, शहर की गलियों, चौक-चौराहों में नुक्कड़ नाटक (Street Play) और कठपुतली नृत्य (Puppet Dance) के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने का काम कर रही है तो इन दिनों चल रहे दुर्गा उत्सव (Durga Utsav) में भी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत पंडालों के सामने मतदाता जागरुकता के पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि शहर में करीब एक सैंकड़ा स्थानों पर देवी दुर्गा (Goddess Durga), काली (Kali), सरस्वती (Saraswati), साईंबाबा (Saibaba), भोलेनाथ ((Bholenath)) की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। यहां पंडालों में लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए नगर पालिका सभी पंडालों के आसपास बैनर-पोस्टर लगवा रही है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!