संभाग आयुक्त ने किया पुनरीक्षण कैंप का निरीक्षण

Post by: Poonam Soni

सिवनी मालवा। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान विशेष कैंप लगाकर दावे आपत्ति प्राप्त किए जा रहे हैं।
विधानसभा 136 सिवनी मालवा में 14 नवंबर रविवार को भी सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर माल सिंह (Commissioner Mal Singh) एवं संयुक्त कमिश्नर जीएस दोहर (Joint Commissioner GS Dohar) ने शहर के मतदान केंद्रों पर लगाए जा रहे विशेष कैंप का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र क्रमांक 77, 79, 86, 87, 89 तथा 90 में आयोजित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम कैंप में निरीक्षण कर बीएलओ से फॉर्म 6 फार्म 7 फार्म 8 तथा फार्म 8 क के संबंध में वन टू वन चर्चा की।
बीएलओ ने बताया कि जो दावे आपत्ति आदि के फार्म आ रहे हैं उन्हें निर्वाचन कार्यालय सिवनी मालवा में जमा कर दिए हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ को डोर टू डोर संपर्क सुनिश्चित करना है। निरीक्षण के समय तहसीलदार प्रमेश जैन, प्राचार्य सुरेंद्र पाटिल सुपरवाइजर अमर सिंह उईके, अशोक सोनिया, निर्वाचन कार्य प्रभारी पंकज परसाई, बीएलओ राजेश खत्री, गंगाचरण सिंघाडिय़ा, नारायण रघुवंशी, मोहन वाथव, अजय राठौर, राम मोहन रघुवंशी, दीपक जल खरे उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!