ड्रीम्स इंडिया क्लब और राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी ने छात्रावासी बच्चियों को बांटी स्वेटर

Post by: Rohit Nage

Dreams India Club and Rashtriya Yuva Hindu Vahini distributed sweaters to hostel girls.

इटारसी। ड्रीम्स इंडिया क्लब इटारसी और राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी संगठन ने मिलकर प्रतिवर्ष अनुसार ठंड में ग्राम धुरपन छात्रावास की आदिवासी छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित की। कार्यक्रम में सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य उपस्थिति रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी प्रमुख अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मालवीय और साथी रामविलास गौर, विनोद कसार, मनीष रैकवार, डॉक्टर प्रफुल्ल गौर, पमिल पटैल, मुकेश पुरविया, केएल पांडे, संतोष राजपूत, ममता मालवीया, चांदनी शुक्ला, ज्योति त्रिवेदी, रानी टांडे, रश्मि तिवारी मुख्य सहयोगी रहे।

error: Content is protected !!