डीआरएम ने किया रानी कमलापति-बीना रेल खंड का फुटप्लेट निरीक्षण

डीआरएम ने किया रानी कमलापति-बीना रेल खंड का फुटप्लेट निरीक्षण

भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल के इंजन में सवार होकर रानी कमलापति और बीना स्टेशन के मध्य फुटप्लेट (पायदान) निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने इस रेल खंड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई, संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली की कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही चालक दल की कार्य प्रणाली एवं परिचालन में सावधानी बरतने के संबंध में मार्गदर्शन किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने पायलटों के मोबाइल फोन भी देखे, जो बंद पाये गए।

ज्ञात हो कि संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन परिचालन के दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को अपने मोबाइल फ़ोन बंद रखने होते हैं, जिससे कि उनका ध्यान संकेतों की स्थिति से न भटके। गाड़ी चलाने के दौरान स्टेशन से गुजरते समय कई सिग्नलों से गुजरना पड़ता है, जिस पर सतत ध्यान देना पड़ता है। मार्ग में ट्रैक की भौगोलिक स्थिति एवं ट्रैक अनुरक्षण हेतु विभिन्न गति प्रतिबंध लगे होते हैं, जिसके लिए निर्धारित गति का अनुपालन करना होता है। स्टेशन पर कांटों से गुजरते समय भिन्न गति निर्धारित होती है। स्टेशन से गुजरते समय स्टेशन स्टाफ के साथ संकेतों का आदान प्रदान करना होता है, जो कि यह बताता है कि मार्ग में सब ठीक है। इस प्रकार लोको पायलट्स को ट्रेन परिचालन के दौरान संरक्षा पर विशेष ध्यान देना होता है।

बीना स्टेशन पहुंचकर स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, चल रहे विकास कार्यों एवं रेल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरी सुधार के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए। लॉबी का निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लिया। लॉबी कर्मचारियों से रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की और निर्धारित मानकों को परखा। लॉबी कर्मचारियों से वार्ता कर सुरक्षा एवं संरक्षा नियमों के संबंध में पूछताछ कर उनके ज्ञान को परखा। डीआरएम ने कुरवाई केथोरा-बीना खंड के मध्य ट्रैक नवीनीकरण हेतु कार्यरत ट्रैक रिन्यूवल मशीन का निरीक्षण किया और मशीन पर कार्यरत कर्मचारियों से संरक्षा नियमों के सम्बंध में पूछताछ की एवं उन्हें ट्रैक मशीन से संबंधित रोड लर्निंग एवं ब्लॉक कांपिटेंसी के संबंध में कॉउंसल किया।

बीना से मुख्यालय वापसी में मालगाड़ी के इंजन में सवार होकर बीना-भोपाल रेल खंड में फुटप्लेट निरीक्षण कर संरक्षा, सुरक्षा एवं लोको पायलटों के संरक्षा ज्ञान को परखा एवं परिचालन में सावधानी बरतने के संबंध में मार्गदर्शन किया। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भोपाल मंडल में गहन संरक्षा अभियान निरन्तर जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा एवं वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ)संजय तिवारी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) गौरव मिश्रा उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!