डीआरएम DRM ने किया फिट इंडिया फ्रीडम रन का नेतृत्व

Post by: Poonam Soni

भोपाल। रेल मंत्रालय(Ministry of Railways) के निर्देशानुसार भोपाल मंडल(Bhopal Division) पर फिट इंडिया रन(Fit india run) की शुरुआत की गई। भारत सरकार(Indian government) के युवा मामले और खेल मंत्रालय(Ministry of Sports) की पहल पर 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2020 से शुरू किए गए इस अभियान को संपूर्ण भारतीय रेलवे(Indian Railways) द्वारा महात्मा गांधी की जयंती(Mahatma Gandhi’s birth anniversary) के उपलक्ष में 2 अक्टूबर 2020 तक चलाने का निर्णय लिया है। मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर(Divisional Railway Manager Uday Borwankar) ने अभियान का नेतृत्व करते हुए अधिकारियों के साथ की चल व दौड लगाकर फिटनेस की शुरूआत की। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक(Divisional Railway Manager Uday Borwankar) ने सभी कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को इस अभियान में सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, जिससे नव परिवर्तन व नए विचार उत्पन्न होते हैं। साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए को व्यायाम करना अति आवश्यक है। इस पहल के अनुसार कोई भी चल व दौड भी सकता है। तथा अपनी स्वास्थ्य, शारीरिक क्षमता एवं सुविधा के अनुसार अपनी पसंद की लोकेशन और समय को चुन सकता है

Leave a Comment

error: Content is protected !!