जीनियस प्लानेट में दशहरा उत्सव धूमधाम से मना

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जीनियस प्लानेट (Genius Planet) स्कूल में दशहरा (Dussehra) पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी (Pre Primary) से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थी राम (Ram), लक्ष्मण (Laxman), सीता जी (Sita Ji) एवं हनुमान (Hanuman) की वेशभूषा में आये कक्षा तीसरी से पांचवी तक विद्यार्थियों आर्ट एंड क्राफ्ट (Art and Craft) के द्वारा तीर कमान, सजावट की सामग्री, दशहरा शुभकामनायों के ग्रीटिंग काड्र्स तथा कक्षा छटवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने रावण के आभूषण, कपड़े, उसके दस सिर एवं 15 फिट का रावण बनाया।

दशहरा उत्सव को रोमांचित और मनोरंजक बनाने के लिए जबलपुर (Jabalpur) के आमंत्रित कलाकारों ने राधा रानी की वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों के साथ शानदार गरबा किया। संचालक जाफऱ (Jafar) एवं मनीता सिद्दीकी (Manita Siddiqui) ने बताया कि इस तरह से सभी त्योहार मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में सभी धर्मों के प्रति आस्था एवं जानकारी प्रदान करना है। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष जबलपुर से उस्तव को मनोरंजक बनाने के लिए कलाकारों को बुलाया है जिन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष शानदार प्रस्तुति दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!