शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने दिखाए अपने खेल के हुनर

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एथलेटिक्स (Athletics), वॉलीबॉल (Volleyball), टेबल टेनिस (Table Tennis), क्रिकेट (Cricket), कबड्डी (Kabaddi) प्रतियोगिता का आयोजन आज नर्मदा पुरम (Narmada Puram) में हुआ। सुबह 9 से ही अखिलेश दुबे (Akhilesh Dubey) एवं कविता सिंह (Kavita Singh) खेल शिक्षक के पास रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गए थे।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में प्राचार्य शासकीय कन्या, प्राचार्य एसएनजी, प्राचार्य जुमेरती, प्राचार्य सीएम राइस स्कूल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता प्रभारी अश्वनी मालवीय (Ashwani Malviya) ने बताया कि एसएनजी ग्राउंड में एथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वॉलीबॉल, टेबल टेनिस टीम की चयन प्रक्रिया, क्रिकेट प्रतियोगिताएं एसएनजी स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुई। बैडमिंटन की प्रतियोगिता नर्मदा कॉलेज बैडमिंटन हॉल में आयोजित हुई।

प्रतियोगिता में प्राचार्य, उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक, प्रयोग प्रयोगशाला शिक्षक, खेल शिक्षक सहित शालाओं के एवं कार्यालय के कर्मचारियों ने भी अपने खेल के जौहर दिखाए और वरीयता के आधार पर चयन हुए। चयनित अधिकारी कर्मचारी संभाग स्तरीय बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में आयोजित प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। गोला फेक में अर्पण दुबे ने लंबी दूरी पर गोला फेंक कर नर्मदापुरम जिले के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी बने। क्रिकेट की टीम का चयन वरीयता के आधार पर किया जिसमें प्रथम चरण में 17 खिलाडिय़ों का चयन किया ।

कल द्वितीय चरण में 15 खिलाडिय़ों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। टीम के विकेट कीपर शैलेन्द्र तोमर ने बताया कि कप्तान अरविंद तिवारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रहेंगे एवं उप कप्तान संजय पंवार रहेंगे। बैडमिंटन की चयन प्रक्रिया के लिए प्राचार्य शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय को दायित्व सौंपा था, जिनके मार्गदर्शन में राकेश सराठे ने वरीयता के आधार पर बैडमिंटन की टीम बनाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं जय वर्मा प्राचार्य शासकीय एसएनजी स्कूल नर्मदापुरम रहे। नर्मदापुरम जिले से लगभग 90 अधिकारी कर्मचारी प्रतियोगिता में शामिल हुए।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!