होशंगाबाद। जिला प्रशासन द्वारा मिलावट (Adulteration) से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में लगातार प्रभावी कार्रवाही की जा रही है। कलेक्टर धनजंय सिंह (Collector Dhananjay Singh) द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन आदि संबंधित विभागों के आपसी समन्वय एवं अभियान के उचित क्रियान्वयन हेतु अनुविभाग स्तर पर एसडीएम (SDM) की अध्यक्षता में दल गठित किये गये हैं। जिनके द्वारा मिलावट खोरो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। साथ ही आमजन से प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी संबंधित प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को जांच के मामले में संचालित 2 खाद्य प्रतिष्ठानों की सघन जाँच कर खाद्य पदार्थो के मेजिक बाक्स से 5.5 इस तरह कुल 10 एवं 2 लीगल नमूने लिए गये। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार ललित सोनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल उपस्थित रहे। अभी तक खाद्य प्रतिष्ठानों से रेग्यूलेटरी 72 नमूने एवं मेजिक बाक्स से 65 नमूने लिये गये हैं। विगत दिवसों में खाद्य पदार्थो के नमूने फेल होने पर 2 खाद्य प्रतिष्ठानों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही 40 प्रतिष्ठानों को नोटिस भी जारी किये गये हैं।