इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में ईद एक्टिविटी को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थी ने ईद मुबारक के ग्रीटिंग कार्ड बनाये, कक्षा तीसरी से दसवीं तक विद्यार्थियों आर्ट एंड क्राफ्ट के द्वारा त्योहार में घर को सजाने के लिए साज सज्जा सजावट की सामग्री के साथ ही ईद शुभकामनाओं के ग्रीटिंग काड्र्स बनाये।
इस अवसर पर विद्यार्थी एक्टिविटी करते बहुत उत्साहित थे। विद्यार्थियों को बताया गया कि ईद क्यों मनाई जाती है। पवित्र माह रमजान में रोजे के महत्व को समझाया। इस मौके पर संचालकद्व जाफर एवं मनीता सिद्दीकी ने बताया कि इस तरह से सभी त्योहार मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में सभी धर्मों के प्रति आस्था एवं जानकारी प्रदान करना है। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने बताया सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों को आभार मानते हुए ईद, नवरात्र एवं चेती चांद की शुभकामनायें दीं। इस ईद एक्टिविटी को सफल बनाने में स्कूल का समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।