इटारसी। तीन दिनों तक पडऩे वाले तीज त्योहार के अवकाश को लेकर कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य नहीं किया जा सकेगा। कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्र का शुभारंभ 10 अप्रैल को चैती चांद पर और 11 अप्रैल को ईद के अवकाश के चलते आगामी तीन दिनों तक कृषि उपज मंडी परिसर में नीलामी कार्य नहीं हो सकेगा।
कृषि उपज मंडी प्रबंधन कार्यालय की ओर से आगामी तीन दिनों तक क्षेत्र के कोई भी किसान अपनी उपज लेकर मंडी विक्रय के लिए ना आवें और असुविधा से बचें। 12 अप्रैल को कृषि उपज मंडी में नियमित रूप से नीलामी कार्य प्रारंभ हो जाएगा। कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव केसी बामलिया एवं मंडी विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल ने बताया कि 12 अप्रैल को कृषि उपज मंडी खुलने के बाद 13 को दूसरे शनिवार एवं 14 अप्रैल को रविवार होने की वजह से दो दिन फिर मंडी बंद रहेगी वहीं 15 अप्रैल से एक बार फिर मंडी में नीलामी कर शुरू हो जाएगा।