रेगुलर बिल जमा करने वाले किसान परेशान
बनखेड़ी। विद्युत वितरण कंपनी (Power distribution company) द्वारा बकाया बिजली बिल भुगतान अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अनेक बकाया बिल वाले किसानों के कई वाहन भी विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कुर्क कर लिए गए हैं। इसी के साथ बनखेड़ी ग्रामीण क्षेत्रों के एग्रीकल्चर फिटर को भी बंद कर दिया गया है। जिससे जो किसान रेगुलर बिल जमा करते हैं वह भी परेशान हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि एग्रीकल्चर फिटर लाइन बंद करने से खेतों में सिंचाई करने में दिक्कत आ रही है। विद्युत वितरण केंद्र चांदन के अंतर्गत नांदना परसवाड़ा सब स्टेशन से ग्राम रिछेड़ा एवं सुरेला रंधीर सहित अनेक ग्रामों के एग्रीकल्चर फीडर को पूर्णता बंद कर दिया गया है।