शहर को मिलेगा नया आसरा भवन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा (Gurudwara guru singh sabha) के तत्वावधान में शहर को एक नयी सौगात मिलने वाली है। रविवार को समिति शहर को आसरा की सौगात देगी। सर्वसुविधायुक्त आसरा देशबंधुपुरा स्थित गुरुद्वारा के भवन में संचालित होगा।
गुरु सिंह प्रबंधन कमेटी (Gurusingh management committee) के प्रधान जसबीर सिंह छाबड़ा (Principal Jasbir Singh Chhabra) ने बताया कि आसरा में 9 वातानुकूलित लेट बाथ अटैच रूम, दो डॉरमेट्री रूम लेट बाथ अटैच, 1 कॉन्फ्रेंस हॉल, 1 बड़ा हाल है। यह 24 घंटे खुला रहेगा। इस भवन में 6 लोगों के लिए सर्व सुविधा युक्त लिफ्ट भी लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि इसमें अनेक आयोजन किये जा सकेंगे। लेकिन अभी इसका सेवा शुल्क तय नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!