नर्मदापुरम। ग्राम पर्रादेह में शासकीय भूमि खसरा नंबर 78 का सीमांकन करने के उपरांत अवैध कब्जा हटाकर नवीन पंचायत भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। तहसीलदार ग्रामीण के द्वारा गठित दल ने यह कार्रवाई की।
गत दिवस राजस्व व पंचायत विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि का सीमांकन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटाया गया। सीमांकन उपरांत सरहद निर्धारित कर चूना डाला और सभी को अवगत कराया गया।
अतिक्रमण की स्थिति में महेंद्र डोंगरे पिता छोटेलाल डोंगरे द्वारा 8&10 फुट भूमि पर अस्थायी रूप से बागुड़ लगाई गई थी, जिसे हटाने की कार्यवाही की गई। महेंद्र डोंगरे ने प्रशासन को सहयोग करते हुए अपने सामान को हटाने की सहमति प्रदान की और इस संबंध में हस्ताक्षर भी किए। साथ ही, मौके पर रखे गोबर के कंडे एवं बबूल की लकडिय़ों को भी हटा दिया गया।
ग्राम विकास की ओर एक और कदम
उल्लेखनीय है कि इस शासकीय भूमि पर ग्राम पंचायत का नवीन भवन निर्मित किया जाना है, जिससे ग्राम वासियों को प्रशासनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यवाही को ग्राम हित में महत्वपूर्ण बताते हुए इसे विकास की दिशा में एक बड़ा कदम कहा। ग्रामवासियों ने इस कार्यवाही के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि पंचायत भवन का निर्माण जल्द पूरा होगा, जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल सकेगा।