इटारसी। पर्यावरण को शुद्ध करने हेतु पर्यावरण टोली ने अटल पार्क में वैदिक यज्ञ के साथ ही पौधारोपण भी किया जिसमें फलदार पौधे लगाए गए। संगठन के उद्देश्य को बताते हुए श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि वातावरण और वैचारिक प्रदूषण को दूर करने के लिए संगठन 5 ‘भÓ (भाषा, भूषा, भजन, भोजन, भाव) पर कार्य करेगा।
मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे उपस्थित थे, साथ ही विशेष अतिथि के रूप में वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर अध्यक्ष प्रहलाद बंग उपस्थित रहे।
पर्यावरण टोली के सदस्यों में श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती अर्चना शुक्ला, श्रीमती छाया देशमुख, श्रीमती मनीषा पटेल, श्रीमती मंजू सोनी, श्रीमती डॉली गुप्ता, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।