इटारसी। नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब विक्रय निर्माण परिवहन, संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने केसला ब्लॉक के चनागढ़, झुनकर एवं सुखतवा में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की।
इस दौरान 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लहान 600 किलोग्राम जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर 4 प्रकरण कायम किए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 68,000 हजार रुपए है। कार्यवाही में आबकारी एसआई राजेश साहू, आबकारी आरक्षक गोपाल रघुवंशी, दुर्गेश पठारिया आदि आबकारी का योगदान रहा।