आबकारी विभाग ने नयायार्ड से 850 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत इटारसी शहर में आबकारी विभाग ने रेलवे यार्ड क्षेत्र में दबिश देकर 850 किलोग्राम लहान जब्त किया है।

अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 85000 रुपए बतायी गयी है। कार्रवाई में आबकारी उडनदस्ता टीम से आबकारी उपनिरीक्षक केके पडरिया, आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी, धर्मेंद्र बारंगे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!