इटारसी। शहर के प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के चार्ट्स और मॉडल पर प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हमेश्वरी पटले, पार्षद श्रीमती वंदना ओझा औऱ पार्षद श्रीमती अमृता मनीष ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रदर्शनी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी ने भी अपना बहुमूल्य समय दिया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज, डॉ धीरज पाठक, मनोज सारन, पार्षद मनीषा अग्रवाल, बहुरानी मंडल अध्यक्ष श्रुति अग्रवाल, दीप्ति कोठरी, मनीष ठाकुर, विनीत चौकसे, प्राचार्य संजय दुबे, निकिता जैन, मनोज गालर, रहीस जुनेजा, डॉ रविंद्र गुप्ता, पूजा गुप्ता, कुमुद जैसवाल, प्राइवेट स्कूल संचालक आरती जैसवाल, संध्या जैन, गुंजन जैन, मंजू ठाकुर, सरोज चौहान उपस्थित हुए।
सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट्स की सराहना की उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने चाट्र्स, मॉडल को क्लासीफाइड करके साइंस जोन, सोशल साइंस जोन, लैंग्वेज जोन, आईटी ज़ोन में किया। इन सभी जोन्स में बच्चों ने संबंधित विषयों के बहुत सुन्दर-सुन्दर चार्ट्स , चलित औऱ अचलित मॉडल बनाये। बच्चों द्वारा बनाये गये कुछ मॉडलस जैसे स्कूल बल्डिंग, हाइड्रोलिक ब्रिज़, पार्किंग, स्पोर्ट्स स्टेडियम, जेसीबी, रोप वे, डेम मॉडल आदि बहुत पसंद किये गये। सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक मो. जाफर सिद्दीकी औऱ मनीता सिद्दीकी ने किया। आभार स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया।