इटारसी/होशंगाबाद। स्काई लाइफ ट्रस्ट (Sky Life Trust) ने नगर पालिका के सहयोग से स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की होशंगाबाद में प्रदर्शनी लगायी। इस दौरान समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को एमपी लेबल पर विक्रय कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु संस्था का लक्ष्य महिलाओं के समक्ष रखा।
इस अवसर पर एनयूएलएम के तहत रजिस्टर्ड समूहों के साथ ही सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, प्रशांत मौर्य, ट्रस्टी भरत चौहान, दिलीप सिंह जादौन, रीना तिवारी, ममता मालवीय, रजनी बान, ममता सेन, कविता दाहिया सहित संस्था के सभी सदस्य और स्वसहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित थीं।