भाजपा के राज में किसान परेशान : पं गिरिजाशंकर शर्मा

Post by: Rohit Nage

Farmers are troubled under BJP rule: Pandit Girijashankar Sharma

नर्मदापुरम। जिले में दो-दो सांसद होने के बाद भी किसानों को खाद बीज को लेकर परेशान होना पड़ रह है। यह कहां का इंसाफ है। भाजपा के राज्य में अव्यवस्थाएं व्याप्त है। यह बात आज पूर्व विधायक और कांग्रेस से प्रत्याशी रहे पं. गिरिजाशंकर शर्मा ने कहीं। पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने कहा कि रबी की फसल की बोनी के लिए न किसानों को खाद मिल पा रही है, ना कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी यह बता पा रहे हैं कि खाद कितनी मात्रा में और कब मिलेगी और यह किसके द्वारा मिलेगी, समिति या प्राइवेट डीलर के द्वारा। जिले में चार विधायक हैं, और दो सांसद हैं, इसके बाद भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा है।

जिला अध्यक्ष शिवकांत पांडे ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गई है। बहू-बेटी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। हर जगह घटनाएं हम सुनते चले आ रहे हैं। अभी बैतूल में ही दो बच्चियों को किडनैप करने का मामला सामने आया है। कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज भोपाल में एक दिन का आमरण अनशन कर रहे हैं। पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने कहा कि सिंचाई के लिए नहर 1 नवंबर से प्रारंभ की जाएगी। लेकिन जहां पर नहर कच्ची हैं, वहां पर झाडिय़ां उग आई हैं, उनसे पानी कैसे आगे बढ़ पाएगा और किसानों को सिंचाई के लिए कैसे पानी मिल पाएगा यह एक चिंतनीय बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमानक बीज एवं दवा पर भी नियंत्रण समाप्त हो गया है।

अभी किसान की मूंग खरीदी का भुगतान भी नहीं हो पाया है इसके लिए सोहागपुर में किसानों ने प्रदर्शन भी किया था। भाजपा का सदस्यता अभियान भी फर्जी हो रहा है, क्योंकि अभी जबलपुर में एक विधायक के पास कॉल आया और नर्मदापुरम के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के पास भी सदस्यता के लिए फोन आया कि आप भाजपा के सदस्य बन गए हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने कहा कि पूर्व में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन को हमने ज्ञापन दिए हैं, अगर उस पर अमल नहीं होगा तो जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जायगा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, कांग्रेस नेता अजय सैनी, सूरज तिवारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!