एसएनजी ग्राउंड में लगेंगे त्योहारी बाजार, नपा में हुई व्यवस्था के लिए बैठक

Post by: Rohit Nage

Festive market will be organized in SNG Ground, meeting held in Municipal Corporation for arrangements

नर्मदापुरम। त्योहार को लेकर बाजार व्यवस्था से संबंधित बैठक नगर पालिका में अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। सभी त्योहारी बाजार एसएनजी ग्राउंड में लगाए जाएंगे। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ प्रशांत जैन, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, स्वास्थ्य सभापति रिचा जीतू तिवारी सहित पार्षद, उनके प्रतिनिधि एवं नपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने निर्देश दिए कि त्योहार पर लगने वाले बाजार को व्यवस्थित करने लगातार कार्रवाई कर फल सब्जी ठेले वालों को निर्धारित स्थान पर पहुंचाएं। धनतेरस, दीपावली और ग्यारस के बाजार को व्यवस्थित रूप से लगवाना सुनिश्चित करें। सड़क पर किसी भी तरह का बाजार न लगे। यातायात व्यवस्था बाधित न हो इस बात का ध्यान रखा जाए।

शुभ लाभ काउंटर बनेगा

दीपावली पर बाजार क्षेत्र में शुभ लाभ काउंटर बनाया जाएगा। जहां से गरीब बच्चों के लिए दीपावली की सामग्री जनभागीदारी से एकत्र कर उन्हें नि:शुल्क वितरित की जाएगी। शुभ लाभ काउंटर से नगर के गणमान्य नागरिकों जोडऩे और अधिक से अधिक सामग्री एकत्र करने निर्देश दिए गए।

यह हुए निर्णय

त्योहारी बाजार की व्यवस्था बनाने में अतिक्रमण की कार्रवाई में प्रशासन तथा पुलिस सहयोग रहेगा। प्लास्टिक और डिस्पोजेबल सामग्री का विक्रय पूर्णत: बंद रहेगा। जिस वार्ड में गंदगी पाई जाएगी उस वार्ड के जमादार पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों टाइम सफाई कर्मचारी ड्यूटी करेंगे। कर्मचारी न आने पर जमादार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। दीपावली पर शुभ-लाभ काउंटर बनेगा। कालोनियों में खाली पड़े प्लाटों के मालिकों की पहचान कर उन्हें फैंसिंग कराए जाने हेतु समझाइश दी जाएगी।

error: Content is protected !!