इटारसी/नर्मदापुरम। रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 अंतर्गत 18 मार्च से जिले में उपार्जन कार्य निरंतर रूप से जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना (Collector Narmadapuram Sonia Meena) के निर्देशानुसार एवं एफसीआई भंडारण ( FCI Storage) के लिए जिला उपार्जन समिति की उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण की सुव्यवस्थित कार्ययोजना के माध्यम से नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में एफसीआई के दोनों डिपो जिसमें सूरजगंज डिपो (Surajganj Depot) एवं बीएससी विपुल भंडारण डिपो (BSC Vipul Storage Depot) प्रदेश में सर्वप्रथम पूर्णता भंडार हो चुके हैं।
भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) के सूरजगंज डिपो की पूर्ण 8190 मेट्रिक टन क्षमता के अनुरूप उसमे 8190 मेट्रिक टन उपार्जित स्कंद भंडारित किया जा चुका है। इसी प्रकार बीएससी विपुल भंडारण डिपो की क्षमता 30850 मेट्रिक टन के अनुरूप उसमें भी 30850 मेट्रिक टन उपार्जित स्कंध भंडारित हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य निगम को 2 अप्रैल 2024 से परिदान प्रारंभ किया गया था एवं 2 मई 2024 तक एक माह की अवधि में भारतीय खाद्य निगम के उक्त दोनों डिपो में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप उपार्जित स्कंद भंडारित किया जा चुका है। एमपीएससीएससी नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सर्वप्रथम 100 समिति स्तरीय केंद्र निर्धारित किए गए जिनको भारतीय खाद्य निगम से मैप किया। तत्पश्चात अनुमानित 72 केंद्र निर्धारित किए गए इस प्रकार भारतीय खाद्य निगम के डिपो में लगभग 145 समितियां को मैप किया गया जिसके आधार पर लक्ष्य पूर्ति की गई।