जिले की 93 शालाओं में एफएलएन सर्वे का कार्य जारी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के दिशा निर्देश पर नर्मदापुरम जिले की चिन्हित 93 शालाओं में एफएलएन सर्वे का कार्य शुरू है। बुधवार को विकासखंड केसला की सभी शालाओं का सर्वे का कार्य पूर्ण हुआ। विदित हो कि वर्ष 2022 में किए गए सेंपल सर्वे में नर्मदापुरम जिले की कक्षा 2 एवं 3 के बच्चों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का स्तर मात्र 2 प्रतिशत रहा था।

जिले में विगत 1 वर्ष से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान अंतर्गत शिक्षकों के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए एवं समस्त शासकीय शालाओं की मोनिट्रिंग में कक्षा एक दो और तीन का अवलोकन विशेष रूप से किया गया। एफएलएन सर्वे के पूर्व सर्वेकर्ताओं का प्रशिक्षण डाइट पचमढ़ी में आयोजित किया। सर्वेकर्ता डाईड के छात्र अध्यापकों को रखा गया है। प्रशिक्षण में मास्टर टे्रनर के रूप में संजय भट्ट, जितेंद्र शर्मा एवं रामगोपाल पटेल की महती भूमिका रही। जिले में 19 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित हो रहे सर्वे कार्य में जिला शिक्षा केंद्र के समस्त एपीसी एवं बीआरसीसी कार्य हेतु सहयोग कर रहे हैं। बुधवार को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से रमाशंकर तिवारी द्वारा अवलोकन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!