जुलाई माह का खाद्यान्न वितरण 31 को

Post by: Poonam Soni

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत

होशंगाबाद। जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) माह जुलाई 2021 का मासिक खाद्यान्न का आवंटन जारी किया गया है। यह आवंटन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे 31 जुलाई तक पीओएस मशीन से हितग्राहियों को बायोमेट्रिक सत्यापन (आफलाईन दुकानों को छोड़कर) के आधार पर अनिवार्य रूप से वितरण कराना सुनिश्चित कराएं।

रिछारिया ने बताया है कि समस्त पात्रता पर्चीधारी परिवारों (अस्थाई पात्रता पर्ची सहित) को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से निःशुल्क गेहूं/चावल का वितरण किया जाएगा। निर्देशित किया गया है कि हितग्राही को राशन वितरण करते समय पीओएस मशीन से जारी पावती आवश्यक रूप से प्रदान की जाए एवं दुकान पर पर्याप्त संख्या में पेपर रोल उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए तथा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित फ्लेक्स प्रत्येक दुकान पर लगवाएं जाए साथ ही निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का प्रचार-प्रसार कराया जाए एवं वितरण की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!