इटारसी इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन का गठन

इटारसी इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन का गठन

इटारसी। इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार करने वालों ने तीसरी लाइन (3rd Line Itarsi) में एक संयुक्त बैठक कर अपने संगठन का गठन किया। इटारसी इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन (Itarsi Electronic Association) के अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र अग्रवाल बबलू को अध्यक्ष और अनुराग जैन को सचिव बनाया।
संगठन के उपाध्यक्ष पद पर रमाकांत सैनी एवं रामानुज मौर्य, सह सचिव कय्यूम कुरैशी, कोषाध्यक्ष सौरभ मूरावाला, मीडिया प्रभारी हरीश अग्रवाल को बनाया। सर्वसम्मति से रजनीकांत मूरावाला, विकेश मेहता, विजय खंडेलवाल मन्नू एवं लालचंद बिजलानी को समिति का संरक्षक बनाया गया है।
व्यापारियों ने व्यवसाय में आने वाली व्यवहारिक परेशानियों पर चर्चा कर कुछ महत्वपूर्ण विषय सहमति दी। तय किया कि सभी दुकानदार विवाद की स्थिति में तत्काल एक दूसरे का सहयोग करेंगे, दुकान में ग्राहकों को मोबाइल चलाने पर सख्त मनाही होगी, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी या डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा व्यवसायी के विवाद को एसोसिएशन द्वारा सुलझाया जाएगा। शीघ्र ही एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!