तिल गणेश पर भक्तों ने किए भगवान श्री गणेश के दर्शन

तिल गणेश पर भक्तों ने किए भगवान श्री गणेश के दर्शन

बनखेड़ी। तिल गणेश (Til Ganesh) के अवसर पर भक्तों ने भगवान गणेश की आराधना की एवं व्रत रखा।  बाचावानी में भगवान श्री गणेश का भव्य मंदिर है जहां पर प्रतिवर्ष दूर दूर से श्रद्धालु भगवान श्री गणेश के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, इस मंदिर में मान्यता है कि भगवान श्री गणेश की प्रतिमा प्रतिवर्ष तिल बराबर बढ़ती है, भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए प्रातः काल से ही लोगों का आना प्रारंभ हो जाता है। जो कि देर रात तक चलता रहता। इस दिन भगवान श्री गणेश (Shri Ganesh) के दर्शन के लिए आसपास से बड़ी मात्रा में श्रद्धालु गणेश धाम बाचावानी पदयात्रा से एवं वाहनों से पहुंचते हैं। भगवान श्री गणेश के दर्शन करते हैं, तिल गणेश के दिन समिति के सदस्यों द्वारा विशाल राज्य स्तरीय भजन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया।साथ ही ग्राम में मेला भी लगता है, प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश के दर्शन किए प्रातः काल से ही भगवान के दर्शन प्रारंभ हो गए जो कि देर रात तक चले इस वर्ष भी समिति द्वारा विशाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें अनेक भजन मंडलों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जो कि अभी जारी है, जिनमें इनाम की घोषणा सोमवार को की जावेगी एवं इनाम प्रदान की जावेगी। समिति द्वारा इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मंदिर के पूर्व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की एवं मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश दिया, एवं पूरे ग्राम के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक व्यवस्थाएं संभाली ग्राम के सभी लोगों में इस दिन उत्साह का माहौल रहता है और सभी ग्रामवासी बढ़-चढ़कर व्यवस्थाओं में हिस्सा लेते हैं।

sdr

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!