आदिवासियों की बैठक में बच्चों की शिक्षा पर चिंता जतायी

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति (Adiwashi swva samiti) तिलक सिंदूर (Tilak sindoor) के तत्वावधान में मंदिर प्रांगण में हुई बैठक हुई कई संगठनों ने हिस्सा लिया। अखिल भारतीय मूल निवासी मुस्लिम संगठन होशंगाबाद से शरीफ राइन एवं बामसेफ संगठन, विनोद डोंगरे, पी भूमरकर, वीके मासादकर, अभिषेक उईके आदिवासी छात्र संगठन होशंगाबाद, बीसी बरगले बहुजन क्रांति मोर्चा योगेश साहू ( सारिका ठाकुर आदिवासी महिला संगठन जिला अध्यक्ष) रिटायर डिप्टी कलेक्टर सरजेराव सहारे होशंगाबाद, आदिवासी समिति के अध्यक्ष बलदेव तेकाम, संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, सचिव जितेंद्र इवने, मीडिया प्रभारी विनोद बारीवा सभी महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।
बैठक में इस बात पर विचार किया कि तिलक सेदूर समिति की पहल पर आदिवासी ब्लॉक केसला में आदिवासी छात्रावास खुलवाने का काम किया जाए। केसला ब्लॉक के आदिवासी छात्र-छात्रा शिक्षा में पीछे हो रहे हैं, कई घरों में शिक्षित व्यक्ति नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है, कुछ दिनों बाद बच्चों के पेपर सामने आ रहे हैं लेकिन अभी तक छात्रावास नहीं खोले गए हैं, कई बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। जिस के पास रुपए है वह अपने बच्चों को तो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई के लिए भेज रहे हैं। ट्यूशन लगा रहे हैं, लेकिन इन आदिवासियों को बच्चों के लिए अभी तक कोई भी संस्था ब्लॉक में नहीं आई है, ना ट्यूशन जाने के लिए पैसे हैं। कई जगह आम सभा हो रही है जगह जगह पर कार्यक्रम हो रहे हैं, लेकिन इन बच्चों के भविष्य का खिलवाड़ हो रहा है। सभी बच्चों की परीक्षा सामने आ चुकी है इस बात को लेकर समिति कलेक्टर को ज्ञापन देगी।