चौरिया कुर्मी समाज की बैठक में विचारों का समागम

चौरिया कुर्मी समाज की बैठक में विचारों का समागम

सामाजिक प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने करेंगे रचनात्मक कार्य

होशंगाबाद। सामाजिक भवन में रविवार को हुई चौरिया कुर्मी समाज संगठन (Chauriya Kurmi Samaj sangathan) की बैठक में विचारों के दौरान निर्णय लिया कि विवाह सम्मेलन के साथ ही अन्य रचनात्मक कार्य संगठन द्वारा वर्ष 2021 में सामाजिक प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए किये जाऐंगे।
नर्मदा मंदिर प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (District Panchayat President Kushal Patel) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 500 से अधिक संगठन कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिलाध्यक्ष राममोहन मलैया (District President Rammohan Malaiya) ने कहा कि हम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के साथ ही सामाजिक उत्थान हेतु कार्यशाला एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे जिसमें सामाजिक युवाओं को उन्नत खेती के साथ ही व्यवसाय एवं रोजगार के क्षेत्र में बेहतर मार्गदर्शन दिया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रगोपाल मलैया, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, धर्मशाला समिति के अध्यक्ष शिवशंकर झलिया, शंकरलाल चौरे, पूर्व संगठन अध्यक्ष बहादुर चौधरी, शंभूदयाल पटेल, रामकिशोर चौरे, युवा अध्यक्ष मनोज चौधरी, रज्जन चौधरी हरिकिशोर पटेल, पंकज चौरे ने विचार व्यक्त किये। प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि समाज ने निर्णय लिया है कि समाज का 11 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया पर कृषि उपज मंडी प्रांगण इटारसी में होगा एवं सामाजिक भवन निर्माण के लिए इटारसी होशगाबाद के मध्य करीब 4-5 एकड़ जमीन क्रय की जाएगी। बैठक में सरपंच चिमन पटेल, ब्रजेश चौधरी, राकेश चौधरी, रामकृष्ण चौरे, शिवजी पटेल, राजू चौरे, लाड़ली पटेल, मधु पटेल, नरेश अरक्का सहित कार्यकर्ता मौज़ूद थे। संचालन जयप्रकाश पटेल एवं आभार प्रदर्शन नीलेन्द्र पटेल ने किया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!