पंचायत चुनाव के लिए नौ केंद्रों पर भरे जाएंगे फार्म

Post by: Poonam Soni

सिवनी मालवा। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के दौरान नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु विकासखंड सिवनी मालवा में 9 केंद्रों पर सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत निर्वाचन प्रमेश जैन (Returning Officer Panchayat Election Pramesh Jain) ने बताया कि तहसील कार्यालय सिवनी मालवा में जनपद पंचायत क्षेत्र के वार्ड 1 से 25 तक समस्त के नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय सिवनी मालवा में लिए जाएंगे, वहीं 9 केंद्रों में जनपद पंचायत सिवनी मालवा में ग्राम चतरखेड़ा, दमाडिय़ा, भमेड़ीदेव, बराखड़कला, गाजनपुर, बिल्घी, पीपलठोन, पिपलियाकलॉ, खरार, भरलाय, निपानिया, भैरोंपुर, चौकीगवा, थुआ, झकलाय, पंचायत भवन लोखर तलाई में लोखरतलाई, सामरघा, ढेकना, साटई, घाना, वासनिया कलॉ, बांकाबेड़ी, सूरजपुर महुआढाना, बी जमानी, ग्राम पंचायत खपरिया में खपरिया, सोयत, भागिया, झिल्लाय, चौतलाय, गवाड़ी, हरपालपुर भिलाडिय़ा कलॉ राजौरा कुर्मी, पंचायत भवन सतवासा में सतवासा, धर्मकुंडी, खारदा, हिरनखेड़ा, खुटवासा, तिलीआंवली, रजौराजाट, भडंग़चीखली, सोमलवाड़ा, पंचायत भवन बाबरी में बाबरी, पथाड़ा, रमपुरा, मुडिय़ाखेड़ी, लोघड़ी, अमलाडख़कला, बनाड़ा, रूपादेह, पंचायत भवन नंदरवाड़ा में नंदरवाड़ा, सोताचिखली, पीपलगोटा, वारासैल, नाहर कोला कलॉ, माला पाठ, भमेडी, केवलाझिर, झाडवीड़ा, वटकी उर्फ ईकलानी पंचायत भवन बघवाड़ा में बघवाड़ा, दतवासा, रतवाड़ा, चंदवाड़, कोटला खेड़ी, टेमलाकलॉ, बुडारा कला, ग्राम पंचायत भवन शिवपुर में शिवपुर, भिलाडिय़ा खुर्द, भैंसादेह, अर्चना गांव उमरिया, रीछी, लुचगांव, बिसौनी कला, कजली, नाहर कोला खुर्द चापड़ा ग्रहण, गुराडिया जाट पंचायत भवन पगढाल में पगढाल, जीरावेह, नवलगांव, गुरजघाट, निरखी, बावडिय़ाभाऊ, अमलाड़ाकलॉ, कोठरा, चौकीमाफी, रावनपीपल, फरीदपुर, घामनिया में पंच एवं सरपंच के नामनिर्देशन फॉर्म लिए जाएंगे।
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना 13 दिसंबर 2021 प्रात: 10:30 बजे, अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 प्रात: 10:30 बजे से अपराहन 3 बजे तक, जांच 21 दिसंबर 2021 प्रात: 10:30 बजे से, अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर 2021 अपराह्न 3 बजे तक, निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसंबर 2021, तथा मतदान 28 जनवरी 2022 को प्रात: 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!