शांति निकेतन स्कूल में हुआ स्कूल बस से हादसा चार छात्राएं हुई गंभीर रूप घायल

Post by: Rohit Nage

Four girl students were seriously injured in an accident with a school bus in Shanti Niketan School.

नर्मदापुरम। शहर के सदर बाजार स्थित शांति निकेतन स्कूल में आज दोपहर करीब 1:30 बजे स्कूल बस से एक हादसा हो गया जिसमें चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, वहीं एक बालिका ज्यादा गंभीर है, उसे न्यू पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां उसका उपचार जारी है।

बता दें कि सदर बाजार स्थित शांतिनिकेतन स्कूल में आज दोपहर 1:30 बजे स्कूल की छुट्टी हुई जब बच्चे अपनी-अपनी गाडिय़ों के पास जाकर खड़े हुए थे, वहीं स्कूल बस भी खड़ी हुई थी। स्कूल के परमानेंट पेंटर ने स्कूल बस की ड्राइविंग सीट पर बैठकर अचानक से बस स्टार्ट कर रिवर्स में डाल दी जिससे बस के पीछे खड़े बच्चे बस की चपेट में आ गए, वहीं उनकी गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं एवं चार बच्चियों को गंभीर चोटे आई हैं।

तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के पेंटर को हिरासत में ले लिया है, वहीं चार बच्चों को नजदीकी संजीवनी हॉस्पिटल एवं न्यू पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उपचार जारी है। वहीं बच्चों के माता-पिता ने सिटी कोतवाली में स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का मामला भी दर्ज कराया है, चार बच्चियों के पैर में एवं सिर में छोटे आई हैं जिनका निजी अस्पताल में उपचार जारी है।

सिटी कोतवाली में शिकायतकर्ता बल्ली जैन ने बताया कि स्कूल प्रबंधन पर हमने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हादसा हुआ है जिसमें चार बच्ची घायल हो गई हैं जिसमें दो दसवीं क्लास की छात्राएं हैं तो वहीं दो छठवीं क्लास की छात्राएं हैं।

error: Content is protected !!