इटारसी। शासकीय एकीकृत हाई स्कूल ताक में श्रीमती रजनी काजले (सरपंच) ताकू की उपस्थिति में बच्चों को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था प्रश्थान के प्राचार्य जे.एल चौरे, प्रधानपाठक जयराम सिंह, प्रमोद राय, श्रीमती सुनंदा नागले, उमेश कंथेले, श्रीमती अनुपमा तिवारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृतिका गौर ने किया।