इटारसी। शनिवार, 10 दिसंबर को मेहरा समाज महासंघ के तत्वावधान में ग्लोबल अनंता मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल नर्मदापुरम (Global Anantha Multi Specialty Hospital Narmadapuram) के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जगदंबा मैरिज गार्डन, बायपास रोड न्यास कालोनी में किया जा रहा है।
शिविर के विषय में जिलाध्यक्ष डॉ.श्रीराम निवारिया (District President Dr.Shriram Niwariya) और संगठन सचिव जगदीश जुनानिया ने बताया कि सुबह 11 से मरीजों का पंजीयन कार्य होगा। दोपहर 12 बजे से चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। शिविर में हृदय रोग, दमा, छाती एवं निमोनिया, ब्लड प्रेशर, शुगर, पेट के रोग, त्वचा एवं सौंदर्य रोग, हड्डी रोग, मुख एवं दंत रोग से संबंधित मरीजों की जांच एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा।
शिविर में डॉ. सुयश भदौरिया जनरल रोग एवं मधुमेह, डॉ. निर्मल तंबर मुख एवं दं रोग विशेषज्ञ, डॉ. जितेन्द्र मालवीय पीजी एडवांस कार्डियोलॉजी, डॉ. नरेन्द्र जाटव और डॉ. कृति जोशी गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ मरीजों की जांच करेंगे। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर और ईसीजी जांच नि:शुल्क की जाएगी।