गजानन तिवारी बने सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Madhya Pradesh Congress Seva Dal Young Brigade) के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर युवा नेता गजानन तिवारी को नियुक्त किया है। सेवादल यंग ब्रिगेड के मुख्य संयोजक लालजी देसाई ने यह नियुक्ति की है।
अपनी नियुक्ति पर गजानन तिवारी ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठा के साथ अपने साथियों के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर (Training Camp), पदयात्रा (Padyatra), धरना (Picketing), रैली (Rally) जैसे कार्यक्रमों की सफलता के कारण उनको यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है। शीर्ष नेतृत्व ने जो भरोसा किया है, वह अपने साथियों के सहयोग से उस पर खरा उतरने का विश्वास दिलाते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!