गायत्री परिवार ने कराया 80 लोगों के परिजनों का तर्पण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। गायत्री परिवार के माध्यम से आज पितृमोक्ष अमावस्या (Pitrumoksha Amavasya) के पावन अवसर पर शहर के 80 परिवार के लोगों ने अपने पूर्वजों का तर्पण कराया।
गायत्री परिवार की ओर से गायत्री मंदिर बारह बंगला में पितृपक्ष में भी यह आयोजन चला है। पितृमोक्ष अमावस्या के अवसर पर 80 लोगों ने अपने परिजनों का निशुल्क तर्पण कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ परिजन गोपाल मालवीय, शशि राजपूत, महेश विश्वकर्मा एवं लखन पटेल तहसील समन्वयक के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!