इटारसी। नर्मदापुरम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जीनियस प्लानेट स्कूल इटारसी में संचालित जीनियस क्रिकेट एकडेमी ने फाइनल मुकाबला में नर्मदापुरम की टीम को 7 विकेट से हराकर जीता। नर्मदापुरम की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 93 रन बना सकी।
जीत का पीछा करते हुए जीनियस क्रिकेट एकडेमी ने केवल 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जीनियस एकडेमी की ओर से सर्वाधिक रन देव पोपली ने 28 नॉट आउट बनाये एवं 4 विकेट लिए। विजेता टीम को नर्मदापुरम-इटारसी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने विजेता कप प्रदान किया। एकडेमी के खिलाडिय़ों को कोच अर्पण दुबे, गोल्डी यादव, सोनू रैकवार ने बधाई दी।
जीनियस एकडेमी के प्रेरणास्रोत एवं जीनियस प्लानेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्दीकी ने बधाई देते हुए कहा कि एकडेमी के खिलाड़ी इसी तरह कोच के बताये हुए रास्ते पर चलेंगे एवं ईमानदारी से ग्राउंड पर मेहनत करेंगे तो बहुत आगे जायेंगे। जीनियस प्लानेट स्कूल की डायरेक्टर मनीता सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला, खेल शिक्षक कृष्णा साहू ने बधाई दी।