ट्रेन से गिरे गुड्स गार्ड नीरज की हालत बेहतर

ट्रेन से गिरे गुड्स गार्ड नीरज की हालत बेहतर

इटारसी। मुख्य यार्ड मास्टर इटारसी के अधीन गुड्स ट्रेन के गार्ड के पद पर कार्यरत नीरज पिता बालू सपकाले, निवासी 12 बंगला शनिवार रात्रि में गुड्स ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे, नर्मदा अस्पताल में उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार है। अस्पताल प्रबंधन से जुड़े मनोज सारन का कहना है कि उनके सिर, स्पाइन, हाथ में चोट है तथा कंधा फ्रेक्चर है। लेकिन, हालत ठीक है। बता दें कि घटना शनिवार की रात को हुई थी और करीब 9 घंटे बाद रविवार सुबह उनको पंजाब मेल से हरदा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। उनके सिर में 10 टांके आए हैं। उनकी स्थिति को देखते हुए हरदा से उन्हें नर्मदा अपना अस्पताल, नर्मदापुरम रेफर किया गया है। जहां उनकी हालत ठीक बतायी जा रही है।
नर्मदा अपना अस्पताल के मनोज सारन ने बताया है कि खंडवा से इटारसी आते समय बस एन बाक्स मालगाड़ी से भिरंगी हरदा के बीच नीरज सपकाले पिता बालू सपकाले गुड्स गार्ड निवासी 12 बंगला ट्रेन से गिर गए थे, जिनको अब नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती किया है, उनकी हालत ठीक है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।

 

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!