– बच्चों और बूढ़ों ने उत्साह से बनाई मिट्टी की प्रतिमा
– इनरव्हील क्लब के माध्यम से निर्माण विधि सिखाई
इटारसी। नई गरीबी लाइन स्थित शिवालय में इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी द्वारा मिट्टी की इको फ्रेंडली एवं केमिकल रहित श्री गणेश प्रतिमा बनाए जाने का प्रशिक्षण क्लब प्रेसिडेंट सविता आर साहू ने श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदूलाल साहू चुनावाला चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया।
उक्त वर्क शॉप में सुमन साहू ने 40 से अधिक बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में मीना अग्रवाल, शोभा राजपूत, कुसुम तिवारी, खुशबू गोयल, मनीषा साहू सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद रही। क्लब अध्यक्ष श्रीमती सविता साहू एवं सचिव मीना अग्रवाल ने श्रीमती सुमन साहू को मिट्टी की श्रीगणेश प्रतिमा बनाए जाने का प्रशिक्षण दिए जाने हेतु सम्मानित भी किया।