इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में सद्भावना दिवस पर हुए कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.आरके मेहरा ने कहा कि सही अर्थों में शक्तिषाली संपन्न आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है जब हम जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अभवा भाषा का भेदभाव किये बिना भावनात्मक एकता एवं सद्भावना के लिए कार्य करें।
डॉ शिरीष परसाई ने कहा कि सद्भावना की स्वीकार्यता एवं व्यवहारिकता से ही राष्ट्रीय एकता संभव है किसी भी राष्ट्र की महानता उसके नागरिकों के मानवीय मूल्यों से ही होती है। प्राचार्य ने समस्त स्टाफ को सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ श्रीराम निवारिया, डॉ हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, आनंद पारोचे, डॉ संजय आर्य, डॉ मुकेश कटकवार, अमित पांडे, डॉ.षिखा गुप्ता, प्रियाश्री झा, तरूणा तिवारी, गुरूषा राठौर, सरिता मेहरा, हेमंत गोहिया, राजेष कुषवाह, हरीषंकर निगोते, आरके कुषवाह, गजेन्द्र भदौरिया, एनआर मालवीय, एसके मालवीय, अजीत सिंह राजपूत, गुलाबबाई, बीनाबाई उपस्थित थे।