शासकीय/अशासकीय शिक्षण संस्‍थान 3 दिन में करेंगे परीक्षा परिणाम अपडेट

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद।  वर्ष 2020-21 अंतर्गत एमपीटास पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship) के आवेदन प्रारम्भ हो गये हैं, यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग चंद्रकांता सिंह (Chandrakanta Singh) ने जिले के समस्त शासकीय/ अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे पात्र विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम 3 दिवस में अपडेट करना सुनिश्चित करें ताकि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सके। नियत समय के पश्चात एमपीटास पोर्टल पर परीक्षा परिणाम अपडेट नहीं किये जा सकेंगे। सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग ने निर्देशित किया है कि 20 जुलाई 2021 तक अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन एमपीटास पोर्टल पर वैरीफाई कर जिला कार्यालय को सूचना दें ताकि अनुसूचित जनजाति के पात्र विद्यार्थियों को शासन द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ समयसीमा में प्राप्त हो सके, समयसीमा में पात्र विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन वैरीफाई न करने पर संपूर्ण उत्तरदायित्व संस्था का होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!