मालगाड़ी बेपटरी होने से आधा दर्जन गाडिय़ों को आउटर पर रोके रखा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सोमवार रात रेलवे स्टेशन की डाउन वेटिंग लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के पहिए बेपटरी होने से रेल यातायात प्रभावित रहा। करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनों को आउटर पर खड़े रखना पड़ा। जानकारी के अनुसार ट्रेन नं. साइ बीसीएन नागपुर-आमला से भोपाल होकर बीना के लिए चलाई गई थी, जब ट्रेन लाइन से गुजर रही थी, तभी किमी. क्र. 744-18 के पास एक वैगन की ट्राली ट्रेक से उतर गई। लोड मालगाड़ी के चार पहिए पटरी से उतरे हैं।

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से नागपुर, मुंबई अप और डाउन ट्रेक बाधित हुआ था। हादसे की खबर लगते ही रेलवे ने सायरन बजाकर सारे विभागों को सूचित किया, जिसके बाद राहत बचाव के लिए दुर्घटना राहत दल मौके पर पहुंचा। डीरेलमेंट के कारण कुछ यात्री ट्रेनों को आउटर पर खड़ा किया गया। हादसे की वजह से आरआरआई में रेलवे के सारे पाइंट बंद हो गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद चालू किया गया। जानकारी के अनुसार तडक़े 3 बजे रेलवे ने यातायात बहाल कर दिया था।

डेढ़ किमी तक चला पहिया

बताया गया है कि पटरी से उतरने के बाद वैगन की ट्राली करीब डेढ़ किमी तक रेलवे ट्रेक के स्लीपाट पर चलती रही, इससे रेल पथ को भी नुकसान हुआ है। रेलवे मालगोदाम तक मालगाड़ी आ जाने के बाद इसे रोका गया। इस दौरान किसी रेलकर्मी को इसकी जानकारी नहीं लगी। रात 12:30 बजे रेलवे अधिकारियों की टीम ने ट्रेक से उतरे मालगाड़ी के पहिए को वापस ट्रेक पर चढ़ाया, इसके बाद उसे हटाकर रिपेयर के लिए भेजा गया।

खाली पड़े हैं पद

जानकारी के अनुसार स्टेशन पर लंबे समय से स्टेशन प्रबंधक, पथ निरीक्षक समेत कई अहम पद खाली पड़े हैं, इन पर प्रभारी अधिकारी काम कर रहे हैं। रात में भी स्टेशन प्रबंधक नहीं थे, प्रभारी अधिकारियों ने पूरा रेस्क्यू किया। हादसे की वजह से यहां से जाने वाली केरला, जनता, कामायनी समेत आधा दर्जन ट्रेनों को आउटर पर खड़ा किया गया, बाद में यातायात बहाल कर दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!