सिवनी मालवा। जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद के निर्देशानुसार 16 से 18 दिसंबर 2021 तक त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण में भी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स एसके अग्रवाल, एसके झा, सुनील सोनी, प्रकाश चंद्र व्यास सुरेंद्र कुमार पाटिल, बीपी पठारिया, अशोक साहू, अविनाश श्रीवास्तव, केके यादव तथा मनित दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया मतदान सामग्री लेने से लेकर मतदान सामग्री जमा करने तक मतदान कर्मियों को अवगत कराया पीपीटी के माध्यम से भी एलईडी टीवी पर प्रशिक्षण दिया गया। समस्त मतदान दल कर्मियों को ईवीएम मशीन का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण स्थल पर सभी व्यवस्थाएं संतोषप्रद रही।