हनुमान जयंती : झांकियां और अखाड़े के साथ निकाली शोभायात्रा

हनुमान जयंती : झांकियां और अखाड़े के साथ निकाली शोभायात्रा

इटारसी। हनुमान जयंती को लेकर नगर में गजब का उत्साह है, लगातार तीन दिनों से विभिन्न आयोजन चल रहे हैं, जो आज जयंती की रात तक चलेंगे। सोमवार को स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर मालवीया गंज द्वारा द्वारकाधीश मंदिर से हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा में बाहर से आए झांकियां, ऊंट, घोड़े, रथ पर सवार हनुमान लला, राम दरबार अखाड़े ,बैंड पार्टियां, ढोल पार्टियां आकर्षण का केंद्र रहे। हनुमान जी की शोभा यात्रा में भगवान शिव पर आधारित सजीव झांकियां, हनुमान जी और भगवान राम पर आधारित सजीव झांकियां चल रही थी। यह कलाकार बाहर से आए थे। शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया हनुमान जी की यह शोभायात्रा द्वारकाधीश मंदिर तुलसी चौक से प्रारंभ होकर आठवीं लाइन, सराफा बाजार, नीम बाड़ा, जयस्तम चौक, रेस्ट हाउस के सामने से स्टेट बैंक
चौराहा, सूरज गंज चौराहा, मालवीयागंज, बाइबल चर्च के सामने से होती हुई स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर पहुंची ।
शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का अनेक स्थानों पर पोहा, शीतल जल, आइसक्रीम, मठा पिलाकर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में सर पर कलश रख कर चल रही महिलाएं भी शामिल थी।


हवन भंडारा, भजन संध्या, भगवान को लगेगा 56 पकवानों का भोग

धार्मिक आयोजन के तीसरे दिन स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर में भगवान का अभिषेक होगा। चोला चढ़ेगा, हवन तत्पश्चात दोपहर से भंडारा होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। शाम को भगवान को 56 पकवानों का भोग लगाया जाएगा। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से भजन संध्या भंडारे में शामिल होने की अपील
की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!