इटारसी। शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी (Itarsi) के सहयोग से हरिओम संस्था (Hariom Sanstha) के द्वारा बनारस (Banaras) के एक ट्रेन से कटे व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
हरिओम संस्था के माध्यम से मनोज सारन (Manoj Saran), गोपाल सिद्धवानी (Gopal Sidhwani), छोटू धारगा (Chhotu Dharga) सहित आरके बंग (RK Bang), डॉ. के एल जैसवानी (Dr. KL Jaiswani), डॉ धीरज पाठक (Dr. Dheeraj Pathak) ने इस कार्य में आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। समिति की ओर से घनश्याम तिवारी (Ghanshyam Tiwari) ने सभी का आभार व्यक्त किया है।