रविवार की शाम से झमाझम बारिश का दौर शुरु, सडक़ों पर पानी भरा

Post by: Rohit Nage

Entry of Mawathe, monsoon like showers, electrical system disturbances

इटारसी। रविवार की शाम से नर्मदापुरम जिले के अधिकांश जगह झमाझम बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बना अवदाव से मध्यप्रदेश के अनेक हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञानी दो दिन पूर्व ही जता चुके थे।

आज शाम से इटारसी और आसपास प्रारंभ झमाझम बारिश से सडक़ें नहरों की तरह बहने लगीं और सडक़ तथा नाली का अंतर ही खत्म हो गया। लाइन क्षेत्र में पानी भर गया, लगाता बारिश होने से निकासी की समस्या भी आयी। इधर नई गरीबी लाइन का अंडर ब्रिज में बड़ी मात्रा में पानी भर गया और कई लोगों ने जोखिम उठाकर ब्रिज में से वाहन निकाले तो कई लोग पानी देखकर वापस लौट गये।

मौसम की इस ताकतवर मौसम प्रणाली के प्रभाव से रविवार से नर्मदापुरम संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा प्रारंभ हो गयी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणिका वर्तमान में अरब सागर में बने तूफान से नलिया, मालेगांव, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर, कलिंगपट्टनम से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र तक बनी हुई है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने एक दिन पूर्व ही संभावना जतायी थी कि बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए रविवार को उत्तरी आंध्रप्रदेश एवं दक्षिणी ओडिशा पर पहुंचेगा। इसके असर से रविवार से ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा हो सकती है, यह अनुमान सही निकला और झमाझम वर्षा शाम से प्रारंभ हो गयी। लगातार करीब एक घंटे बारिश के बाद पानी की रफ्तार कम हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!